Period Paid Leave पर Smriti Irani Oppose, Public Angry Reaction 'Aurat Hi Aurat Ki..'| Boldsky

2023-12-14 65

पीरियड में दर्द की छुट्टी यानी पीरियड लीव मिलनी चाहिए या नहीं? खासकर पेड पीरियड लीव (Paid Period Leave) यानी बिना पैसे काटे पीरियड की छुट्टी पर अक्सर बहस होती है. लेकिन पेड पीरियड लीव दिए जाने पर सरकार क्या सोचती है? मोदी सरकार इसके लिए कोई प्रावधान लाने पर विचार कर रही है या नहीं? ये सवाल संसद में भी उठा. पहले लोकसभा में और फिर राज्यसभा में. जवाब दिया महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने. स्मृति ईरानी ने कहा कि मासिक धर्म यानी पीरियड कोई 'बाधा' नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन्हें पीरियड नहीं होता, पीरियड पर उनके दृष्टिकोण के कारण हमें ऐसे मुद्दों का प्रस्ताव नहीं देना चाहिए.

Smriti Irani, Union minister for women and child development (WCD) and Bharatiya Janata Party (BJP) leader, on Wednesday advocated against 'paid Menstruation leave'. The BJP minister remarked thatMenstruation is not a “handicap" and therefore does not warrant a “paid leave policy".

#SmritiIraniOpposesPeriodPaidLeave
~PR.111~ED.120~

Videos similaires